गौतम नगर थाने में भी एक लूट की शिकायत लंबित है। शिकायत उसके चौथे शौहर द्वारा कराई गई है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को छोला मंदिर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
सलमान ने पुलिस को बताया था कि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल माह में एक दिन वह सबा को भोजन का पैकेट देने गया था। तब सबा ने नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिला दी थी। इससे वह बेहोश हो गया था। होश आने पर उसने खुद को अर्धनग्न पाया था। उसके बाद से सबा ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर वह सबा के साथ निकाह करने को मजबूर हो गया था। छोला मंदिर थाना पुलिस ने हार्डवेयर व्यापारी सलमान की शिकायत पर तीन अक्टूबर को उसकी पत्नी सबा उर्फ जोया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
शक होने पर उसने पत्नी के बारे में पड़ताल करना शुरू कर दी। शादी के बाद सलमान को पता चला कि सबा पहले तीन लोगों से शादी कर चुकी है और किसी से भी तलाक नहीं लिया है। इसके अलावा सलमान के घर से निकलने के बाद कुछ अपराधी किस्म के लोग उसके घर आने लगे थे।
सलमान ने बताया कि सबा को इस बात का पता लग चुका था कि वह उसकी हकीकत जान गया है। इस बात को लेकर 27 सितंबर को सबा उसकी दुकान पर पहुंची और मारपीट करते हुए उसका स्मार्ट फोन और दुकान में रखे 17 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई थी। उसने घटना की लिखित शिकायत गौतम नगर थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी थी। परेशान होकर सलमान ने 28 सितंबर को जहर खा लिया था।
पुलिस हरकत में आई और 3 अक्टूबर को सबा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था। छोला मंदिर थाना पुलिस ने बुधवार को सबा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गौतम नगर थाने में अभी भी सबा के खिलाफ लूट की शिकायत लंबित है। इस मामले में गौतम नगर थाना प्रभारी एमके मिश्रा का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।