देर रात बदमाशों ने उत्पात मचाया और फिर कारों के कांच फोड़कर भाग गए। रहवासी जब तक आवाज सुनकर जागे तब तक बदमाश भाग चुके थे। अंधेरा होने के कारण किसी के भी सीसीटीवी में कांच फोड़ने वाले बदमाशों के फुटेज नहीं मिल सके थे। घटना नौ अक्टूबर की है और एक महीने बाद भी बदमाश फरार हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अन्नपूर्णा मंदिर रोड पर तालाब से लगी कॉलोनी अलंकार पैलेस के रहवासियों की कार के कांच फोड़ने वाले बदमाशों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है।
दो दिन पहले इसी क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने घर के सामने खड़ी बाइकें पटक दीं। घर के सामने पत्थरबाजी की और भाग गए। अब रहवासी यहां दहशत में है। रहवासियों ने अन्नपूर्णा थाना पुलिस को शिकायत की थी, तब पुलिस ने कॉलोनी में जाकर सर्चिंग व पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रहवासी सहित अन्य रहवासियों ने शिकायत की है कि पुलिस की पेट्रोलिंग यहां नियमित नहीं हो रही है। इस तरह की वारदातों से लोग अब स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। रहवासियों ने प्रशासन व नगर निगम की लापरवाही पर भी सवाल उठाया है। बताया कि तालाब मार्ग पर बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से भी लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश आए दिन यहां उत्पात करते रहते हैं, जिससे यहां पर बड़ी घटना घट सकती है। अधिकतकर स्ट्रीट लाइटें भी बंद रहती हैं। कई बार इसे लेकर शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
कार के कांच फोड़ने व गाड़ी में आग लगाने जैसी घटनाएं कई क्षेत्रों में आए दिन हो रही हैं। करीब छह महीने पहले एरोड्रम क्षेत्र में भी देर रात इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें बदमाशों ने देर रात करीब पांच कारों के कांच फोड़े थे, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके थे। वे बाइक से आए और गाड़ियों में पत्थरों से कांच फोड़कर भाग गए। सीसीटीवी फुटेज भी मिले लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।