एबी रोड स्थित सूले एम्पायर से एक व्यक्ति दुकान संचालक कपिल पाटीदार को बातों में उलझा कर मोबाइल चुरा ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): राऊ थाना पुलिस फुटेज के आधार आरोपित की तलाश कर रही है।
26 अक्टूबर को एक व्यक्ति मोबाइल खरीदने आया था। उसने तीन अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल देखे और एक मोबाइल पसंद कर लिया। कुछ देर बातचीत की और कहा मैं एटीएम से रुपए लेकर आता हूं। पुलिस को की गई शिकायत में सिंदौड़ा निवासी ने बताया कि उनकी बालाजी इलेक्ट्रॉनिक एंड होम एप्लायंस के नाम से राऊ में दुकान है।
जब शाम तक नहीं आया तो एक अन्य ग्राहक को मोबाइल देने के लिए बॉक्स ढूंढा। मोबाइल गायब देख कपिल को शक हुआ और उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में सुबह मोबाइल खरीदने आया व्यक्ति ही चोरी करता हुआ दिख गया। पुलिस ने शनिवार रात आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर लिया।
विजयनगर थाना पुलिस ने रोहित बौरासी की शिकायत पर छोटू पागा, आकाश उर्फ झमाझम, गोपी लाला के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है। विजयनगर थाना और पंढरीनाथा थाना क्षेत्र में अड़ीबाजी के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए। फरियादी की शीट कवर बनाने की दुकान है और आरोपित उससे रुपए मांग रहे थे। इसी प्रकार पंढरीनाथ थाना पुलिस ने जिशान और उसके साथी पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित लुनियापुरा निवासी फरियादी अब्दुल समद से रुपयों की मांग कर रहे थे।