कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि सीपत क्षेत्र के नगर सैनिक से 65 लाख रुपये की ठगी की जांच के दौरान विराट समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित विराट के एक रिश्तेदार को पुलिस ने टेरर फंडिंग के मामले में पकड़ा था। रिश्तेदार होने का फायदा उठाते हुए उसने न्यायालय में पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट को हासिल कर लिया।
बिलासपुर: ठगी के मामले में मध्य प्रदेश के रीवा से गिरफ्तार आरोपित विराट सिंह से पूछताछ में चौकाने वाली जानकारी मिल रही है। आरोपित विराट सिंह ने टेरर फंडिंग से जुड़े आरोपित की चार्जशीट से पाकिस्तानी हेंडलर का नंबर निकाल और उनसे संपर्क किया। इसके बाद उनके निर्देश पर काम करने लगा।
पाकिस्तान ठग विराट के खाते में रुपये जामा करवाते थे। ये रुपये अलग-अलग खातों में भेजे जाते। टीआइ कलीम खान ने बताया कि रुपयों को पाकिस्तान भेजने का काम मुंबई निवासी राजेश जायसवाल करता था। उससे भी पूछताछ की जा रही है। इसके बाद विराट ने चार्जशीट में दर्ज पाकिस्तानी नंबरों पर संपर्क किया। वह पाकिस्तान से मिलने वाले निर्देश के आधार पर काम करने लगा। वे पाकिस्तान में बैठे आकाओं को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराता था।
कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि पूरे मामले में पाकिस्तानी संलिप्ता की जानकारी विभागीय पत्राचार के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी जाएगी। उससे पहले अन्य जानकारी जुटाई जाएगी।