आपको बता दें की अब नए विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने की तैयारी की जा रही है। जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट मिल चुका है वे विद्यार्थियों अब आइआइटी में प्रवेश के पहले होने वाली प्रक्रिया को पूरी करेंगे। इसके लिए आइआइटी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। आइआइटी नए विद्यार्थियों की कक्षाएं 20 नवंबर से शुरू करने जा रहा है। कक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी ।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) इंदौर में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।
ऑनलाइन अपलोड किए गए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर कोई कमी पाई जाती है तो इसकी जानकारी विद्यार्थियों को ईमेल के जरिए दी जाएगी। इसके पहले 16 नवंबर तक विद्यार्थियों को फीस भरनी है। 18 नवंबर तक सभी दस्तावेजों को आइआइटी द्वारा जारी वेबसाइट की लिंक पर अपलोड करना होंगे। दस्तावेजों में मेडिकल सर्टिफिकेट भी अपलोड करने के लिए कहा गया है। विद्यार्थियों को कोर्स सिलेबस की जानकारी भी दी गई है।
आइआइटी को महामारी के कारण होस्टल और मैस की व्यवस्था में भी बदलाव करना पड़ा है। मैस को टचलैस कर दिया गया है और होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों की भी नियमित जांच की जा रही है। नए विद्यार्थियों के लिए आइआइटी इंदौर ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम की भी घोषणा कर दी है। 19 नवंबर को ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार प्रवेश की सभी प्रक्रिया को 100 फीसद ऑनलाइन कर दिया गया है। विद्यार्थियों का दस्तावेज और अन्य सभी तरह की प्रक्रिया ऑनलाइन ही करनी पड़ रही है।