शुक्रवार से पंजीयन की लिंक खोली जा रही है। अभी तक बीएड काउसिंलिंग से वंचित विद्यार्थी बीएड प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पंजीयन के बाद विद्यार्थी दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का ये चरण 10 नवंबर तक चलेगा।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बीएड की रिक्त 4500 सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने काउसिंलिंग का पांचवा अतिरिक्त चरण रखा है।
बीएड-एमएड, बीपीएड, एमपीएड समेत अन्य चार एनसीटीई कोर्स की प्रदेशभर में 70 हजार सीटें हैं। अगस्त से अक्टूबर के बीच ऑनलाइन काउसिंलिंग के तीन और सीएलएसी का एक चरण हुआ है। बावजूद इसके बीएड की 4500 सीटें पूरे प्रदेश में अभी खाली है।
एनईएस एजुकेशन कॉलेज के डायरेक्टर मनोज यादव ने कहा कि ये अंतिम मौका विभाग से दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थी अपना प्रवेश सुनिश्चित कर ले। इस बार उन्हें मौका मिला है। ज्ञात हो कि विद्यार्थियों ने भी बीएड काउसिंलिंग को लेकर अतिरिक्त चरण प्रारंभ करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अभी तक कई विद्यार्थी जिनका रिजल्ट नहीं आया था वो प्रवेश के लिए परेशान थे।
आवेदनों के आधार पर छह नवंबर को मेरिट सूची जारी होगी। फिर विद्यार्थियों को 10 नवंबर तक फीस भरना है। गुरुवार शाम सात बजे काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। 23 से 27 अक्टूबर तक विद्यार्थी पंजीयन करवा सकेंगे जबकि 28 अक्टूबर तक दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।