Mission Impossible 7 में टॉम क्रूज के खतरनाक स्टंट का वीडियो हुआ लीक

- Advertisement -
- Advertisement -

रविवार को वायरल हुए वीडियो में टॉम क्रूज फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के साथ एक ट्रेन की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, ट्रेन में स्टंट को-ऑर्डिनेटर मौजूद थे। एक फैन ने यह सीन अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। स्टंट देखकर उसके मुंह से निकल गया ओह माय गॉड।

Source: Instagram

राष्ट्र आजकल (मनोरंजन डेस्क): हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) अभी मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग में बिजी है। अब इस फिल्म का एक स्टंट सीन लीक हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है। इसमें Tom Cruise ट्रेन पर स्टंट सीन फिल्मा रहे हैं। इस दौरान Tom Cruise ने वहां मौजूद फैन्स की तरफ इशारा भी किया। बता दें, हाल ही में इसी फिल्म के लिए Tom Cruise का बाइक स्टंट भी वायरल हुआ था।

शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद एक बाइक स्टंट वायरल हुआ जिसने सभी को हैरत में डाल दिया एक ज़ूम-आउट वीडियो में हमने अभिनेता को एक पहाड़ के किनारे पर रेसिंग प्लांक पर बाइक की सवारी करते हुए देखा। यह नहीं है, Tom Cruise ने बाइक को मुश्किल रास्तों पर भी चलाया है और बाइक से चट्टान से कूदता है और पैराशूट मिड-एयर को खोलता है। बता दें, टॉम क्रूज और उनकी टीम ने मिशन: इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग पिछले महीने ही शुरू की है और यह सोशल मीडिया पर छा गई है।

इन्हीं दिक्कतों की वजह से टॉम ने एक और दो नहीं बल्कि 15 स्कूल बदले थे। Tom Cruise के कई फ्रेंड्स ये नहीं जानते होंगे कि पढ़ाई-लिखाई में उनका मन नहीं लगता था। उन्हें डिस्लेक्सिया नाम की एक बीमारी थी, इसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझने और पढ़ने काफी दिक्कतें होते थी।

टीचर की सलाह पर टॉम ने एक्टिंग ट्रेनिंग शुरू की और उन्होंने पाया कि स्टेज पर वो अच्छा महसूस करते हैं। हालांकि, इस दौरान टॉम को अपने लाइनें याद करने में काफी परेशानियां होती थी, लेकिन विजुअल लर्निंग के जरिए उन्होंने अपनी इस समस्या को खत्म कर ही लिया। स्कूल के समय टॉम हॉकी के अच्छे प्लेयर रहे। उसके बाद फुटबॉल में भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया। लेकिन, एक मैच से पहले बीयर पीते पकड़े जाने के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया। बचपन में तो पढ़ाई के दौरान उन्होंने चर्च के प्रीस्ट बनने का भी फैसला किया। हालांकि एक साल बाद वे वहां से भी निकल गए। Tom Cruise टूट चुके थे। टॉम के एक टीचर ने उन्हें प्रेरित किया कि वे एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन करें।

Tटॉम की ये फिल्म हिट हो गई और यहीं से टॉम क्रूज का स्टारडम शुरू हो गया। आज टॉम हॉलीवुड के दिग्गजों में जाने जाते हैं और सालाना 325 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं। टॉम क्रूज की नेट वर्थ 3575 करोड़ रुपये से अधिक है। टॉम क्रूज की फिल्मों ने दुनिया भर में 84,500 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है। om Cruise ने एक्टिंग सीखकर रोल के ऑडिशन देने शुरू किए, लेकिन कई दिनों तक उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। टॉम ने अब हार नहीं मानी और वे डटे रहे, कुछ छोटे-मोटे रोल के बाद सन 1983 में उनकी फिल्म Risky Business आई।

- Advertisement -

Latest news

अब सीमा पर जवानों के साथ तैनात होंगे रोबोटिक डॉग, जानिए क्या है इनकी खासियत

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश की सीमाओं पर जवानों के साथ अब रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) यानी रोबोटिक डॉग भी...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

खो गया है AAdhaar, चिंता की नहीं कोई बात, घर बैठे बनवाएं नया

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। ऐसे में इसके गुम या खराब हो जाने पर आपके कई...

रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I यूक्रेन का रूस पर हमला करने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को...

सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें हफ्ते के पहले दिन क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने-चांदी की कीमतों में आज (18 नवंबर) बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स...

सर्दी के चलते स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानें नया शेड्यूल

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I देश में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बिहार में कोहरे...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here