ग्वालियर दौरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि मुझे विश्वास है बीजेपी को उपचुनाव में एक तरफा प्रचंड बहुमत मिलेगा।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): उपचुनाव के शंखनाद के साथ ही बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं।
अगर वह कहते हैं कि ग्वालियर चंबल संभाग की जिम्मेदारी मेरी थी, तो कई बार मैं उनसे मिला लेकिन एक कदम विकास के लिए नहीं उन्होंने कदम नहीं उठाया। आगे कहा कि जो गद्दारी की गई वह ग्वालियर के साथ नहीं पूरे मध्यप्रदेश के साथ की गई है। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, 15 महीने सीएम रहे.. उनका चेहरा एक बार भी किसी ने चंबल अंचल में नहीं देखा।
मैं समझता हूं ये उपचुनाव नहीं है, बल्कि एक प्रादेशिक चुनाव हैं। कई ऐसे राज्य हैं जहां पर 40-50 सीटें होती हैं। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव हैं। निश्चित ही बीजेपी की बड़ी जीत होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि एक एक मंडल का दौरा करना है। मुझे विश्वास है, बीजेपी एक सोच एक विचारधारा के साथ विजय प्राप्त करेगी। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में सरकार बनेगी।