इनमें से वायरोलॉजिकल लैब में 54, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में एक जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 18 तथा प्राइवेट लैब में 24 मरीज मिले हैं। जिले में अब 11621 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अंचल के भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी जिलों में गुरुवार को 75 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दो बुजुर्गों की मौत हो गई। जबकि 97 नए संक्रमित मिले हैं। मृतकों में सावित्री 60 निवासी गड्ढे वाली सड़क और गांधी नगर निवासी पुत्तूसिंह 80 शामिल हैं। उन्हें 17 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जबकि सावित्री को 25 सितंबर को भर्ती कराया गया था। जिले में कोराना संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या 185 हो गई है। वहीं मुरार जिला अस्पताल में पदस्थ रेडियोग्राफर और कोरोना के संदिग्ध मरीज उपेंद्र वर्मा की भी मौत हो गई। गुरुवार को शहर में जो 97 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
12 दिन पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। अचलेश्वर न्यास के पूर्व सचिव व समाजसेवी संजय सूरी की दिल्ली में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण 2 सितंबर को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जबकि, अब तक 15032 मरीज ठीक हो चुके हैं।प्रदेश में 2041 और भोपाल में गुरुवार को 272 नए मरीज मिले। इसके साथ ही शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19211 हो गई है। दो और मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 416 हो गया है।