पिछले चौबीस घंटों में इलाज के दौरान सुपर स्पेशलिटी में दम तोड़ने वालों में ग्वालियर माधाैगंज निवासी गंगाधर (86) को 22 सितंबर को भर्ती कराया गया था। जबकि किलागेट निवासी दनकू बाई (62) को 28 सितंबर को में भर्ती कराया गया था। दोनों की देर रात माैत हाे गई।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण के कारण होेने वाली मौतों पर रविवार को सिर्फ एक दिन का ब्रेक लगने के बाद सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो लोग ग्वालियर के हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 191 हो गई है। इनके साथ ही 72 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
इनमें वायरोलॉजिकल लैब में 22, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 2, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 23 तथा प्राइवेट लैब में 18 तथा 7 अन्य नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 11870 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। तीन अक्टूबर को भर्ती कराई गईं मुरैना निवासी महादेवी (60) और श्योपुर निवासी विष्णु नामदेव ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, जेएएच की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट और प्राइवेट लैब की जांच में 72 नए मरीज सामने आए हैं।