जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बुधवार को 1 हजार पार कर गई। वहीं 4 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 128 हो गई है। यह मरीज शहर के गुरुनावदा, ओछापुरा, वार्ड- 7 और वार्ड-13 गांधी नगर में मिले हैं। हालांकि एक्टिव केस की संख्या 114 पर स्थिर रही।

डीआरडीई में की गई 25 और जीआरएमसी में की गई 114 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट बुधवार की शाम निगेटिव आई है। वहीं जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन और रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में हुई 17 मरीजों की जांच में ओछापुरा निवासी गिर्राज (60) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनके अलावा गुरुनावदा में रहने वाली वंदना बैरवा (09) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनके अलावा शहर के वार्ड-7 में रहने वाले इरफान खान और शहर के वार्ड -13 गांधीनगर में रहने वाली कुंती राजपूत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं। बुधवार की शाम 4 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1002 पर पहुंच गई है।