इन्हें मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित हाे चुके लाेगाें की संख्या 11,946 पहुंच गई है। वहीं इलाज के दाैरान तीन लाेगाें की माैत भी हाे गई। इनमें दाे ग्वालियर के और एक टीकमगढ़ का बताया गया है।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल पतिनिधि): शहर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता दिख रहा है। लगातार छठवें दिन संक्रमिताें का आंकड़ा साै से नीचे रहा। मंगलवार को 1817 सैंपल की जांच में सिर्फ 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं निजी अस्पताल में भर्ती किशोरीलाल नापित (58) निवासी टीकमगढ़ ने भी दम ताेड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतकाें में गोले का मंदिर निवासी विनोद (47) और सीपी कालोनी निवासी जगदीश (69) शामिल हैं। जिले में अब तक काेराेना के कारण मरने वालाें की संख्या 193 हाे गई है।
दतिया में सिर्फ एक मरीज मिला है। श्योपुर में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें मधुबन कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। जबकि एक युवक मथुरा का रहने वाला है। भिंड में 2 पॉजिटिव मिले हैं। मुरैना में 8 पॉजिटिव मिले हैं। अंचल के भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर और दतिया जिले में मंगलवार को कुल 49 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 32 संक्रमित शिवपुरी में पाए गए हैं।