काेरोना से मरने वालों में थाटीपुर निवासी 61 वर्षीय शैलेष जैन 21 सितंबर को जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को जिले में दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही 108 नए संक्रमित मिले हैं। अक्टूबर माह की शुरुआत से घट रही संक्रमितों की संख्या में यह पहला मौका है जब संक्रमितों की संख्या सौ के पार हुई है।
इन दो मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक काेरोना संक्रमण से 195 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह नाका चंद्रबदनी निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र शर्मा को मंगलवार को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत व अन्य परेशानियों के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इनमें से वायरोलॉजिकल लैब में 58, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 7, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 24 तथा प्राइवेट लैब में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, जेएएच की रैपिड एंटीजन किट टेस्ट, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट और प्राइवेट लैब की जांच में गुरूवार को 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।