आपको बता दें कि कोरोना संक्रमितों में चुनाव ड्यूटी से लौटे कोतवाली और लाइन में पदस्थ एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गई है। रविवार को हुई 258 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच में 9 नए मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
सूत्रों के मुताबिक़ जीआरएमसी में की गई 230 संदिग्ध मरीजों की जांच में पुलिस लाइन में पदस्थ माधौ सिंह (32), एएसआई लल्लन पांडेय (58), कोतवाली में पदस्थ एएसआई एमएस सिकरवार (59) और लाइन में पदस्थ हेमा राजावत (28) को कोरोना संक्रमण हुआ है। दो मरीज कराहल के रीछी और मेहरबानी में मिले हैं, जबकि तीन मरीज मातासूला, कृष्णा पैलेस और शहर के वार्ड-10 में मिले हैं।
जिला अस्पताल में रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में की गई 28 संदिग्ध मरीजों की जांच में मेहरबानी निवासी अंजली आदिवासी (04), मातासूला-तिल्लीपुर निवासी राजू मीणा (30) और कृष्णा पैलेस के पीछे रहने वाले विजय सिंह (25) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को 6 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 103 पर पहुंच गई। वहीं अब तक 1 हजार 106 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। यह सभी मुरैना में हुए उपचुनाव में ड्यूटी में गए थे। वापस आने पर इनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई जो रविवार को पॉजिटिव मिली। इसी जांच रिपोर्ट में कराहल के रीछी में रहने वाली मेवा आदिवासी (50) और शहर के वार्ड-10 में रहने वाले जगदीश शर्मा (50) की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।