मंगलवार को आईं जांच रिपोर्ट में 63 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में जीवाजीगंज निवासी जगदीश कुशवाह 68 और गांधीनगर निवासी प्रदीप अग्रवाल 54 शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 219 हो गई है।
गांधी नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक जगदीश कुशवाह को 15 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
प्राइवेट लैब की जांच में 10 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिले में अबतक 12 हजार 980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को हुई जांच में संक्रमित पाए गए 63 लोगों में से 29 की रिपोर्ट जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब से, 2 की जेएएच के एंटीजन टेस्ट में और 22 की जिला अस्पताल के एंटीजन टेस्ट में आई है।
शिवपुरी और श्योपुर जिले में 7-7 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दतिया जिले में 6 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि भिंड जिले में 1 कोरोना मरीज निकला है। अंचल में मिले 29 नए संक्रमित: मंगलवार को अंचल में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 मुरैना में पॉजिटिव पाए गए हैं।