जेडीयू ने अपने कोटे से जिन प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं, उन्हें पार्टी मुख्यालय बुलाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उन्हें टिकट दे रहे हैं। खास बात यह भी है कि पार्टी ने दागदार छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने से परहेज किया है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने प्रत्याशियों की सूची (List of Candidates) जारी कर दी है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी सीट बंटवारे (Seat Sharing) का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
डुमराव से पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया गया है। जेडीयू ने अभी तक जिन प्रत्याशियों को टिकट दि हैं, वे पहले चरण के चुनाव की सीटों के हैं। जेडीयू ने मोकामा से राजीव लोचन को तो सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को टिकट दिया है। तारापुर से मेवालाल, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह, अगियाव से प्रभु राम, धोरैया से मनीष कुमार और जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है।
दोनों ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से मिलकर अपना पक्ष रखा है। डुमराव से ददन पहलवान की जगह पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया गया है। हालांकि, ददन पहलवान ने इसकी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि टिकट उन्हें ही मिलगा। खास बात यह है कि जेडीयू ने इस बार दागी छवि वालोंं से परहेज करने की कोशिश की है। पार्टी ने ऐसे कई दबंग सीटिंग विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। डुमरांव के जेडीयू विधायक ददन पहलवान और गोपालगंज विधायक अमरेंद्र पांडेय के टिकट काटे जाने की बात कही जा रही है।