आपको बता दें कि सभी सरकारी व निजी स्कूल अब 30 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 अक्टूबर के आदेश अनुसार नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए माता-पिता अभिभावकों की अनुमति से स्कूल आने की अनुमति रहेगी।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर राज्य शासन ने कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई है।
पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 21 में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक और मैट्रिक छात्रवृत्ति और मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनाओं में भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की है जिन विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे हैं वह 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं ताकि उनकी छात्रवृत्ति स्वीकृत हो सके।