आपको बता दें कि युवक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को राज टॉकीज वाली गली में उसे आरोपियों ने उसे रोका और अभद्रता करने लगे। पत्नी ने कहा कि रास्ता क्यों रोका तो धर्मेंद्र और जितेंद्र हाथापाई करने लगे।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रास्ता रोकने की बात को लेकर राज टॉकीज वाली गली में एक दंपती को चार लोगों ने पीटा। संयोगितागंज पुलिस ने दिनेश पिता रामभरोसे सिलावट निवासी कलाली मोहल्ला की शिकायत पर धर्मेन्द्र, जितेंद्र, अरुण और जितेन्द्र सिलावट के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने जितेंद्र पिता मन्नूलाल सिलावट निवासी कलाली मोहल्ला की शिकायत पर दंपती दिनेश और खुशबू पर केस दर्ज किया है। जितेंद्र का आरोप है दंपती ने ही उसे रोका। फिर गालियां देने लगे। मैंने बचाव किया तो धर्मेंद्र ने लोहे के पाइप से मुझ पर हमला कर दिया। मेरे चेहरे, कमर और सिर में चोट लगी। इसी दौरान पत्नी की ढाई तोले सोने की चेन गिर गई।