सोमवार को प्रशासन ने जवाब पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय मांग लिया।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): उपचुनाव के दौरान राजनीतिक सभा व धार्मिक यात्राओं पर रोक लगाने, शामिल होने वालों पर भी कार्रवाई करने को लेकर जो जनहित याचिका दायर की गई थी.
अधिवक्ता अभिजीत यादव ने यह जनहित याचिका दायर की है। अब अक्टूबर के अंत में इस मामले की सुनवाई होगी। इधर, हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, प्रशासन उसका पालन कराए।