कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हुआ, कोरोना से अब तक 600 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): एक सितंबर से 30 सितंबर तक कुल 11 हजार 225 नए संक्रमित मरीज मिले। यह संख्या बीते सात माह में मिले मरीजों की कुल मरीजों का 45.86 फीसदी रहा। इतना ही नहीं 174 सिर्फ 30 दिन में हुई। यानी 30.41 फीसदी मरीजों ने इसी महीने दम तोड़ा। मंगलवार देर रात 482 नए मरीज मिले। वहीं, 6 मरीजों की जान गई। अक्टूबर के इन छह दिनों में अब तक अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 2 हजार 824 मामले सामने आए। वहीं, 36 लोगों की जान गई। कोरोना के हिसाब से पिछले 7 महीनों में सितंबर महीना सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ है।
वहीं, छह मरीजों के मौत की भी पुष्टि हुई। अब तक 608 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 4554 संक्रमितों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, 22127 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 482 नए मामले सामने आए। जिसके बाद मरीजों की तादाद बढ़कर 27289 हो गई है। देर रात 3713 सैंपलों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 3196 लोग निगेटिव पाए गए।
इसमें पालदा और आर्मी वार कॉलेज में 2-2, ओम अंगन, चिकलखेड़ा, भगवती वीणा कॉलोनी, तिवारी नगर, इंजिनी कॉलोनी, खंडेल गांव में 1-1 संक्रमित पाए गए। देर रात 272 क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमित मिले। इनमें से 8 ऐसे क्षेत्र थे, जहां पहली बार कोरोना का संक्रमण पहुंचा।
सबसे ज्यादा संक्रमित एरिया की बात करें तो वीना नगर, लवकुश विहार, यशोदा नगर, आदर्श बीजासन नगर, न्यू गौरी नगर और सुखलिया में 16, सुदामा नगर में 13, स्कीम नंबर 74, बीसीएम हाइट्स, विजय नगर में 11, जनता क्वार्टर, तीन पुलिया और नंदा नगर में 9, सिद्धी कॉलोनी में 7 संक्रमित मिले।
स्कीम नंबर 103, केशर बाग रोड, बियाबानी, राजेंद्र नगर और कनाडिया रोड पर 5-5, खजराना, खातीवाला टैंक, कालानी नगर, ऊषा नगर, मानवता नगर, स्कीम नंबर 78, गोकुल नगर, महू और अमितेश नगर में 4-4 संक्रमित सामने आए। लोधीपुरा, सिलिकॉन सिटी, ऊषा नगर एक्टेंशन, महालक्ष्मी नगर और पिपलियाना में 6-6 संक्रमित पाए गए।