19 अक्टूबर को ऑनलाइन आयोजित होगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेशचंद्र पोखरियाल निशंक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना महामारी के दौर में जहां आईआईएम इंदौर इस सत्र का दीक्षांत समारोह निरस्त कर चुका है वहीं आईआईटी इंदौर ने दीक्षांत समारोह आयोजित करने का फैसला लिया है।
दीक्षांत समारोह में 233 बीटेक विद्यार्थी, 58 एमएससी के विद्यार्थी, 57 एमटेक के विद्यार्थी, 6 एमएस के विद्यार्थियों के साथ 58 पीएचडी छात्रों को उपाधियां दी जाएगी। आनन्द पिटारे पहले आईआईटी स्टाफ सदस्य होंगे, जो इस बेच के साथ पीएचडी की उपाधि हासिल कर रहें हैं। आईआईटी के अनुसार मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री के साथ पासआउट हो रहे 412 विद्यार्थी ऑनलाइन ही समारोह में भागीदारी करेंगे। बेच के मैडल पाने वाले विद्यार्थियों को संस्थान में उपस्थित रहना होगा। डॉयरेक्टर और चेयरमैन डॉ मैडल प्रदान करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र सप्तऋषि घोष को प्रेसिडेंट गोल्ड मैडल दिया जाएगा।