एमबीए (कोर) में दो दौर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ज्यादातर कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। अब कॉलेजों और छात्रों ने मांग की है कि एक और राउंड शुरू किया जाए। इस सीएलसी राउंड में एक बार एडमिशन की रजिस्ट्रेशन लिंक भी फिर खोली जाए। दरअसल, इंदौर में 50 से ज्यादा कॉलेजों में 7000 के आसपास सीटें हैं, लेकिन अभी भी 20 फीसदी से ज्यादा खाली हैं।

इसी कारण कॉलेजों ने भी तकनीकी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की लिंक खोलने की मांग की थी। लिंक खोलने पर सहमति बन चुकी है। एक-दो दिन में विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा। इंदौर में करीब 1100 सीटें खाली हैं। कई छात्रों को मेरिट में आगे होने के कारण भी तकनीकी वजह से प्रवेश नहीं मिला