भोपाल के मनुभावन टेकरी पर रानी पद्मावती की स्मृति में भव्य स्मारक बनाया जाएगा।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): राजपूत समाज के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि रानी पद्मावती की वास्तविक शौर्य गाथा को सिलेबस में शामिल किया जाएगा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। पद्मावती फिल्म के दौरान प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले होंगे।
राजपूत समाज ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया था। समारोह में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के साथकैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर भी शामिल हुईं। शौर्य के क्षेत्र में काम करने वालों को हर साल महाराणा प्रताप और पद्मिनी पुरुस्कार के रुप में 2 लाख रु दिया जाएगा।