आपको बता दें कि पर्व पर कैश की कमी न हाे इसलिए सभी बैंकाें के एटीएम में रिजर्व बैंक के निर्देश पर पर्याप्त कैश डाला जा रहा है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनधि): पांच दिनी दीप पर्व धनतेरस से शुरू हाे चुका है और लाेग ऑफर में सभी प्रकार की सामग्री खरीदने में जुटे हैं।
दीपाें के पर्व पर कैश की कमी नहीं आए इसके लिए पहले से तैयारी पूरी की जा चुकी है। रूप चाैदस के दिन भी शहर में अच्छी ग्राहकी रही, लाेगाें ने एटीएम से 2.50 कराेड़ से भी ज्यादा केश निकाल खरीदारी की गई। इसके अलावा जिन लाेगाें काे ज्यादा रकम की जरूरत थी, उन्हाेंने संबंधित बैंकाें में जाकर नकदी निकाली गई।
शहर सहित जिले के करीब 64 सभी बैंकाें के एटीएम में शनिवार और रविवार दाे दिनाें तक कैश डाला जाएगा। लीड बैंक मैनेजर अरविंद रंजन ने बताया दीपावली पर्व के आसपास लाेगाें काे ज्यादा कैश की जरूरत पड़ती है।
गाैरतलब है कि धनतेरस के दिन शहर में लाेगाें ने एटीएम से 5 कराेड़ से अधिक कैश निकाल उपयाेग में लिया था कैश इसलिए डलेगा कि इन दाे दिनाें में बैंकाें में शासकीय अवकाश हाेने से लेन-देन नहीं हाे सकेगा।