सिटी सर्किल के ऐसे उपभोक्ता जिन पर 2 दो हजार से अधिक की राशि बकाया है, उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई सोमवार से प्रारंभ की जाएगी।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर वर्तमान बिलों की वसूली के साथ ही एरियर्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
एमडी व्ही किरण गोपाल द्वारा विगत दिनों वीसी के माध्यम से सभी फील्ड अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि इस माह टारगेट पर ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है।उन्होंने एरियर्स राशि वाले उपभोक्ताओं से बिलों का शत-प्रतिशत भुगतान कराने के भी निर्देश दिए हैं। सर्किल स्तर पर ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है। सूची में करीब 18 हजार उपभोक्ता ऐसे पाए गए हैं जो लंबे समय से बिल की राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को पूर्व में सूचना दे दी गई है। अब सीधे डिस्कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
इस संभाग में रद्दी चौकी, भानतलैया, फूटाताल, चारखंभा सहित आसपास के फीडर में लाइन लॉस भी ज्यादा पाया गया है। वहीं बिलों के बकायादार उपभोक्ताओं में दूसरा नंबर उत्तर संभाग का है जिसमें बजरंग नगर, बड़ा पत्थर फीडर में ज्यादा बकायादार हैं। बताया जाता है कि सर्किल स्तर पर पाँचों संभाग की अलग-अलग सूची तैयार की गई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बकायादार पूर्व संभाग में हैं। जहाँ लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिसमें 15 हजार रुपए से ऊपर के बकायादारों के नाम शामिल किए जा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को पहले नोटिस जारी कर एक सप्ताह में बिल की राशि जमा करने का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद विद्युत कनेक्शन काटे जाएँगे। बताया जाता है कि घरेलू उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के साथ ही एचटी कनेक्शनधारियों की सूची तैयार की जा रही है।
2 हजार रुपए से अधिक बिल की राशि बकाया वाले बड़ी संख्या में उपभोक्ता हैं। जिन्हें चिन्हित कर नोटिस दिए जा चुके हैं, अब सोमवार से इनके विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।