नए मरीजों की संख्या कम होने और डिस्चार्ज अधिक होने से एक्टिव मामले भी कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 65 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव मामले 852 रह गए हैं।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थमने की कगार पर आ गई है, शुक्रवार को मिले 58 नए मरीजों की संख्या से तो ऐसा ही माना जा रहा है।
वहीं शहडोल 16, उमरिया 15, अनूपपुर 33, सिवनी 14, बालाघाट 2, कटनी 11, मंडला 4, डिंडोरी 2, नरसिंहपुर 49, सागर 40, दमोह 14, सीधी 28, रीवा में 17, सतना में 1 मौत 17 मरीज मिले हैं। कई दिनों बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हुई है। इसके पहले 21 सितंबर के दिन कोरोना के खाते में एक मौत दर्ज हुई थी। उसके बाद से बीते 24 दिनों में 2 या इससे अधिक मौतें रोज हो रही थीं। भोपाल में 3 मरीज की मौत और 232 नए संक्रमित, इंदौर में 1 मौत व 312 मरीज और ग्वालियर में 56 पॉजिटिव मिले।