पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पीड़ित की मौत हुई, अब कुल मौतों का आँकड़ा दो सैकड़ा से मात्र दो अंक दूर है। डिस्चार्ज अधिक होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या में रोज ही कमी आ रही है।

जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शुक्रवार को जिले में 61 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 64 मरीजों को आइसोलेशन अवधि पूरी होने तथा स्वस्थ होने की स्थिति में डिस्चार्ज किया गया।
वहीं नरसिंहपुर में 1 की मौत और 7 पॉजिटिव मिले। इसी प्रकार बालाघाट 26, मंडला 4, दमोह 12, कटनी 2 , सागर 25, शहडोल 6, उमरिया 7, अनूपपुर 27, सिवनी 7, रीवा 15, सतना 17, सीधी 3 और पन्ना में 2 संक्रमित मिले। इसी प्रकार इंदौर में 6 की मौैत के साथ 271, भोपाल में 1 की मौत के साथ 194 और ग्वालियर में 59 नए संक्रमित मिले।
यह दुनिया की कुल रिकवरी का एक चौथाई है। 24 घंटे में नए मरीज 54,210 आए, जबकि 67,099 ठीक हुए। यहां ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है।