वजन घटाने में भी तुलसी दवा समान है। अगर आप भी अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो सब्जा बीज का सेवन जरूर करें। आइए जानते हैं कि सब्जा बीज क्या है और कैसे इसका सेवन करना चाहिए-

राष्ट्र आजकल (लाइफस्टाइल डेस्क): सनातन धर्म में तुलसी पूजनीय पौधा है। प्राचीन समय से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। आधुनिक समय में अधिकांश घरों में तुलसी के पौधे देखने को मिल जाएंगे। आयुर्वेद में तुलसी के पत्तों का औषधि रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत और सुंदरता के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। डॉक्टर्स भी कोरोना वायरस महामारी दौर में तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने की सलाह देते हैं। साथ ही बदलते मौसम में होने वाले मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी में भी यह रामबाण दवा है।
इसके लिए सब्जा सीड का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। तुलसी की प्रजाति के पौधे से सब्जा के बीज प्राप्त होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इसमें विटामिन, फाइबर, ओमेगा, प्रोटीन और फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कई तरह की बीमारियों को दूर करने में सहायक होते हैं।
रोजाना सुबह में खाली पेट सेवन करने से मोटापे में बहुत जल्द आराम मिल सकता है। साथ ही प्रोटीन से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। जबकि कोरोना काल में काढ़ा पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि सब्जा बीज में फाइबर होता है। इसके सेवन से पेट हमेशा भरा रहता है और भूख कम लगती है। जबकि क्रेविंग (ज्यादा खाने) की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।