मुख्यामंत्री शिवराज सिंह ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया.

मुरैना (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): आज भाजपा के दिग्गज नेता चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे।
यह लोकार्पण भूमिपूजन उन विधानसभाओं में किए जा रहे हैं, जहां पर उपचुनाव होना है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने करोड़ों रु के लोकार्पण- भूमिपूजन किए हैं।
इसके साथ ही मंच से शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह तोमर को जिताने की भी अपील की, इसके साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि पिछली बार चंबल में बाढ़ आई तो हम निकले, लेकिन कमलनाथ जी नहीं निकले, 15 महीने की लुटेरी सरकार थी, अब पदयात्रा पर निकले है कांग्रेसी, सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जा रही है, 16 तरीख से 33 लोगों को एक रुपये किलो गेंहू देंगे। ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ₹129 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया है।
10 महीने में किसान कर्जमाफी नहीं हुई, आज बोलो कौन गद्दार है, जिस मुख्यमंत्री ने 15 महीने में अंचल में कभी नहीं आए, आज प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व सरकार से कई अभिलाषाएं थी, कमलनाथ जी का साथ दिया, लेकिन विकास नहीं हुआ, भ्रष्टचार की लंबी लकीर खींच दी.