मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह सिस्टम सोमवार को उत्तरी आंध्रा तट पहुंचकर गहरा अवदाब में तब्दील होने की उम्मीद है।

भोपाल ( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बन रहा है।इस वजह से सोमवार से ही प्रदेश के दक्षिणी और कुछ पूर्वी क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
इंदौर संभाग के जिलों में बरसात शुरू होने की उम्मीद है। उसका असर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 17 अक्टूबर को दिखने लगेगा। राजधानी में भी दोपहर बाद बादल छाने के साथ हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इस सिस्टम के प्रभाव से दो-तीन दिन तक अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद 14 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, एक के बाद एक सिस्टम बनने से मानसून के अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में विदा होने की संभावना बढ़ गई है।