रेखा शर्मा ने कहा कि मंच से इमरती देवी पर बयान देने के बाद उनकी हंसी फिल्मी विलेन की तरह थी। जिस तहर फिल्मों में विलेन हंसते हैं महिलाओं को पीड़ित करने के बाद। उनके साथ जो लोग मंच पर खड़े थे वो भी ऐसे ही हंसे। उनका जवाब मैंने पढ़ा है जिसमें कमल नाथ का कहना है कि उनके पास एक लिस्ट थी, जिसमें आइटम के अनुसार लिखा था, इसी तरह वे आइटम वन और आइटम टू पढ़ रहे थे। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह कहना बिल्कुल झूठ है, सारी दुनिया ने देखा कि उन्होंने क्या कहा है।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा इमरती देवी पर उनके बयान के स्पष्टीकरण से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमने कमल नाथ को नोटिस भेजा है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
महिलाओं के प्रति वो मंच पर दिए उनके बयान से जाहिर हो गया। रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे दुख होता है कि कभी वे उस जगह पर मुख्यमंत्री थे और उन्होंने साथ काम कर चुकी महिला के बारे में ऐसा कहा। कमल नाथ ने कहा कि मैं उनके विपक्ष में हूं उनका नाम कैसा ले सकता हूं। क्या कोई महिला आपके लिए ऐसे बात करती है।