जांच के बाद दो लोक सेवा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था। इसके चलते कलेक्ट्रेट के अलावा कोलार में स्थित लोक सेवा केंद्रों के संचालकों कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोनों केंद्रों पर कुल एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित लोक सेवा केंद्रों में लगातार दलाल सक्रिय है। वे हर आवेदन पर अपनी पैनी नजर गड़ाए रहते हैं और मजबूरी का फायदा उठाकर मुनाफा कमा रहे हैं। एक ही समय में एक दलाल आठ से 10 आवेदन लेकर लोक सेवा केंद्र में खुद ही आवेदन करता है। यह खुलासा विगत दिनों हुई लोक सेवा केंद्रों की जांच रिपोर्ट में हुआ है।
इसके चलते कलेक्ट्रेट में स्थित लोक सेवा केंद्र पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं कोलार लोक सेवा केंद्र में भी इसी तरह की अनियमितएं मिली थीं। इसके चलते इस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं दोनों लोक सेवा केंद्र संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है इधर, लोक सेवा केंद्र से मूल प्रकरण प्राप्त न होने की दशा में एसडीएम लगातार जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर रहे थे।