सूत्रों के अनुसार पता चला हे की अधिकारियाें ने सफाई दी कि अभी थाेड़ी देर में सफाई शुरू हाे जाएगी, इस पर मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे ना बताएं कि क्या हाेगा। मेरा साफ कहना है कि क्षेत्र में मुझे कहीं भी गंदगी नहीं मिलना चाहिए।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर दीपावली पर सुबह साढ़े छह बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इस दाैरान उनकाे कई जगह गंदगी के ढेर लगे दिखाई दिए। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर शनिवार काे सुबह साढ़े छह बजे कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह आैर निगम अधिकारियाें के साथ ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले। उनका पूरा फाेकस सफाई व्यवस्था काे लेकर था। इस दाैरान उन्हाेंने बाबा कपूर, लधेड़ी आैर नाैमहला क्षेत्र का जायजा लिया। जब सड़काें पर गंदगी दिखाई दी ताे मंत्री ने सवाल किया, इस पर निगम अफसराें ने कहा कि अब कचरा उठने का टाइम हाे गया। जल्द ही सफाई हाे जाएगी। इस पर स्थानीय निवासियाें ने मंत्री काे बताया कि यहां अक्सर इसी प्रकार की स्थिति रहती है।
समय पर कचरा नहीं उठने से हर तरफ गंदगी फैली रहती है। इस पर मंत्री ने निगम अफसराें की जमकर क्लास लेते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान में जिला स्तर के अधिकारियाें की ड्यूटी लगाई गई थी, इसी प्रकार की व्यवस्था फिर से की जाए। जिससे त्याेहारी सीजन में सभी जगह स्वच्छता बनी रहे। निगम अधिकारियाें ने भी अपने स्तर पर अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें की ड्यूटी लगाने की बात कही है।
जब मंत्री ने निगम अफसराें से सवाल किया ताे सभी चुप्पी साध गए। मंत्री ने तत्काल सीवर सफाई का काम शुरू करने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि गंदा पानी पीने से किसी का स्वास्थ्य बिगड़ा ताे वह किसी काे नहीं बख्शेंगे। सीवर चॉक, नलाें में आ रहा गंदा पानीः मंत्री ने इस दाैरान स्थानीय निवासियाें की समस्याएं भी सुनी है। कुछ लाेगाें का कहना था कि इलाके के सीवर चॉक हैं, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदा पानी आ रहा है।