मतदान केंद्रों शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। जो मतदाता घर से मास्क पहनकर नहीं जाएंगे उन्हें मतदान केंद्र के बाहर स्वास्थ विभाग द्वारा मास्क भी उपलब्ध करवाय जाएगा। इसके अलावा हाथ सेनेटाइज करने व थर्मल स्क्रीनिंग गन से तापमान जांचने के बाद ही वोटर को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना संक्रमण के दौर में भी आज सांवेर में आज लाखों मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वो वोट डालने मतदान केंद्र पर जाए तो मास्क अवश्य पहने और भीड़ भाड़ से जाने से बचे।
मतदान केंद्र पर कोविड दल मौजूद में चार लोगों की टीम के बूथ के में प्रवेश करने व बाहर जाने वाले गेट पर खड़े होगी। इसमें एक पेरोमेडिकल स्टॉफ एक आशा कार्यकर्ता व दो भृत्य होंगे। ये लोगों तापमान चेक करेंगे। यदि किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा आया या उसे बुखार होगा तो मतदान केंद्र के पास टेंट में बनाए गए फीवर आईसोलेशन रूम में बैठाया जाएगा। वोट डालने से पहले मतदाता को एक हाथ में ग्लब्स पहनने को दिया जाएगा। इसे पहनकर ही वोटर को ईवीएम मशीन का बटन दबाना होगा। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाओं को हाथ सेनिटाइज के लिए सेनिटाइजर मिलेगा। इसके अलावा मतदान केंद्रों के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन व पानी भी उपलब्ध होगा।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ अमित मालाकार के मुताबिक मतदान केंद्रों पर डयूटी में लगे स्टॉफ को पीपीई किट व फेस शील्ड दी गई। यदि वो चाहेंगे तो पीपीई किट पहनकर मतदान की प्रक्रिया करवा सकेंगे। सांवेर चुनाव के मतदान कार्य में स्वास्थ्य विभाग के 45 डॉक्टर, 380 आशा कार्यकर्ता, 425 पेरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई। मतदान दलों को जीवन रक्षक दवाएं भी दी गई।
हर सेक्टर ऑफिसर के साथ एक डॉक्टर व पेरामेडिकल स्टॉफ की टीम होगी जो मतदान में लगे किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने या स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर तत्काल पहुंच इलाज करेगी। इसे अलावा सांवेर में छह एम्बुलेंस डॉक्टर व पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ मौजूद रहेगी। सांवेर विधानसभा और इंदौर के छह हॉस्पिटलों को चिन्हित किया गया हैं। यदि किसी मतदाता या मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी को मेडिकल इमरजेंसी में संबंधित हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सांवेर में कोविड मरीजों के सात एक्टिव केस है। यदि ये वोट डालना चाहेंगे तो इन्हें वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डालने का मौका दिया जाएगा।