सोमवार को सांवेर पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन-पत्र वापस ले लिया। इसके अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। इस तरह चुनाव मैदान में अब 13 उम्मीदवार रह गए हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सांवेर विधानसभा उपचुनाव से शिवसेना के उम्मीदवार जगमोहन वर्मा पीछे हट गए हैं।
प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के सुभाष चौहान के अलावा सात निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जनता पार्टी के शैलेष ठगेले, चुनाव में भाजपा के तुलसी सिलावट, कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू, बसपा के विक्रमसिंह गेहलोत, सपाक्स के संतोष रत्नाकर|
पार्टी उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव-चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया जारी है। भोपाल से मंजूरी के बाद यह जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा। इनमें राजेश मालवीय, देवकरण चौहान, दीपक मठोलिया, महेंद्र टिकलिया, प्रेमचंद वासीवाल, निर्मल चौहान और श्रवण देवड़ा शामिल हैं।
इस बैठक में विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार, उनके कार्यालय में लेखा कार्य से संबंधित व्यक्ति को भी साथ लाएं। इससे उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के व्यय लेखा संबंधी नए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा सकेगा। चुनाव के संबंध में 20 अक्टूबर को प्रशासनिक संकुल में दोपहर तीन बजे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 4.15 बजे एनआइसी कक्ष में ईवीएम, वीवीपैट के रेंडमाइजेशन की कार्यवाही भी की जाएगी।