हमने यहां पहुंचने वाले सभी एथलीटों, कोचों, सहयोगी सदस्यों सहित सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 परीक्षण किया है- भारतीय खेल प्राधिकरण ने सम्बोदन मे कहा।

नई दिल्ली: 14 अगस्त से शुरू होने वाले नेशनल कैंप से पहले यहां पहुंचने वाले सभी साइकिलिस्टों और सहयोगी कर्मचारियों का कोविड-19 परीक्षण का नतीजा निगेटिव आया है- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले कैंप के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि साइकिलिस्ट कैंप जल्द शुरू किया जाएगा।
14 अगस्त से अभ्यास शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और कोचों की जांच होगी, जिसमें उन्हें निगेटिव आना होगा और यदि कोई साइकिलिस्ट या फिर कर्मचारी उस टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसको कैंप से बाहर रखा जाएगा।
SAI ने बताया है कि सभी लोगों की कोविड 19 रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। साई ने कहा कि हर समय एक चिकित्सक और नर्सिग स्टाफ तैनात रहेंगे, जिससे किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति से निपटा जा सके।
खेल प्राधिकरण ने ये भी कहा है कि जिस क्वारंटाइन क्षेत्र में एथलीट, कोच और सहायक कर्मचारी ठहरे हैं उसे ग्रीन जोन के रूप में चुना गया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को उस क्षेत्र में जाने या टीम के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है।