IPL 2020: कोलकाता (KKR) को पंजाब (KXIP) ने 8 विकेट से हराया, किंग्स इलेवन लगातार 5 मैच जीतकर टॉप-4 में…

- Advertisement -
- Advertisement -

सीजन में पंजाब की यह लगातार 5वीं जीत है। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में पहुंच गई है और उसका प्ले-ऑफ का दावा भी बरकरार है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

Source: Twitter

IPL के 13वें सीजन के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया।

पंजाब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। क्रिस गेल ने IPL में 30वीं और मनदीप सिंह ने 6वीं फिफ्टी लगाई। शारजाह में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने पंजाब को 150 रन का टारगेट दिया था।

मनदीप 56 बॉल पर 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और लोकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला। गेल 29 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

दोनों ने पावर-प्ले में 36 रन जोड़े। दोनों के बीच 47 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 8वें ओवर में राहुल को आउट किया। उन्होंने 25 बॉल पर 28 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल और मनदीप सिंह ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। वहीं, पंजाब के मोहम्मद शमी को 3, रवि बिश्नोई और क्रिस जॉर्डन को 2-2 विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल और मुरुगन अश्विन को भी 1-1 विकेट मिला। इससे पहले शुभमन गिल ने IPL में अपनी 7वीं फिफ्टी लगाई। गिल ने 57 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 40 और लोकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 24 रन बनाए।

ग्लेन मैक्सवेल ने उनका विकेट लिया। अगले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (7) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (0) को भी शमी ने आउट किया। कोलकाता की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पिछले मैच के हीरो नीतीश राणा खाता भी नहीं खोल सके और पहले ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हुए।

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा। बिश्नोई ने मॉर्गन (40) को मुरुगन अश्विन के हाथों कैच कराया। तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर पारी को संभाला।

ऐसे में दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया था। पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह फिट नहीं हैं।

कोलकाता में कप्तान इयोन मॉर्गन के अलावा सुनील नरेन, पैट कमिंस और लोकी फर्ग्यूसन विदेशी खिलाड़ी रहे। पंजाब में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस जॉर्डन विदेशी खिलाड़ी रहे।

दुबई में खेले गए सीजन के 24वें मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 5 विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी। पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो कोलकाता ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया था।

कमिंस ने 4 ओवर में 31 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। प्लेइंग इलेवन में सबसे सस्ते खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा (20 लाख) रहे। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन दिए। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

प्लेइंग इलेवन में सबसे सस्ते खिलाड़ी मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह रहे। दोनों को सीजन के 20-20 लाख रुपए मिलेंगे। अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप ने 2 ओवर में 18 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। राहुल ने 25 बॉल पर 28 रन बनाए।

वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 2014 में उसने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। IPL इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।

- Advertisement -

Latest news

रतलाम जिले के आलोट में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला नीचे गिरी, उसे बचाने के लिए उसका...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

एयरटेल के शेयर ने रचा इतिहास;भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली...

अमेरिकी गायक के प्रियंका उनके म्यूजिक पर बेटी मालती के साथ थिरकती नजर आई

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फैन अकाउंट ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें निक ब्लू जैकेट के नीचे...

जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, किश्तवाड़ में 2 जवान शहीद, बारामूला में तीन आतंकी ढेर

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की शनिवार को रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़...

रतलाम जिले के आलोट में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला नीचे गिरी, उसे बचाने के लिए उसका...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here