यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। हारने वाली टीम के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

आईपीएल के 13वें सीजन का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शाम साढ़े 7 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल देखें, तो दोनों टीमें 9 में से 3-3 मैच जीतकर एक जैसी स्थिति में हैं।
सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था।
डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं।
तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है।
वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी।
2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा। आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं।