Amazon की तरफ से इंट्रोडक्टरी पीरियड के लिए सर्विस और पेमेंट गेटवे ट्रांजेक्शन चार्ज पर छूट दी जाएगी। इस लॉन्च के साथ, Amazon Pay पर एक अन्य ट्रेवेल कैटेगरी को जोड़ा गया है, जहां ग्राहकों के लिए फ्लाइट, बस और ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए वन-स्टॉप-शॉप की पेशकश की जाती है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Amazon India ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ साझेदारी की है, जिससे ग्राहक अब सीधे amazon से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे। Amazon से ट्रेन की पहली बुकिंग कराने वाले ग्राहक को 10 फीसदी और अधिकतम 100 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। साथ ही Amazon Prime मेंबर्स को इन बुकिंग पर 12 फीसदी और अधिकतम 120 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा।
वहीं Amazon Pay से पेमेंट करने वाले ग्राहको को टिकट कैंसिल होने पर तत्काल रिफंड मिलेगा। बता दें कि Amazon की तरफ से पिछले साल फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। नए ऑफर के तहत कस्मटर Amazon App पर सभी कैटेगरी की ट्रेन, उनकी सीट, कोटा और सीट की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर पाएंगे। ग्राहक Amazon Pay Wallet में मनी प्री-लोड कर पाएंगे, जिससे सिंगल क्लिक पर ट्रेन टिकट का पेमेंट किया जा सकेगा। Amazon से टिकट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इसी ऐप पर पीएनआर स्टेट्स चेकिंग, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, टिकट डाउनलोडिंग, कैंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां यूजर अपने रूट, ट्रेवल डेट, की सेलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही ट्रेन की उपलब्धता के आधार पर ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। वहीं पेमेंट ICICI क्रेडिट कार्ड और डिजिटल पेमेंट मोड से कर पाएंगे। यह सुविधा 24×7 के लिए उपलब्ध रहेगी। ट्रेन टिकट बुकिंग का फीचर एंड्राइड के साथ iOS ऐप यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा। कस्टमर ट्रेन टिकट की बुकिंग Amazon Pay टैब की ट्रैवल कैटेगरी की ट्रेन सेक्शन से कर पाएंगे।





