मैसेज में कहा गया है कि – मुकेश अंबानी दुनिया के 4th सबसे धनि व्यक्ति बनने की ख़ुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार Jio यूजर को ₹401 का रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): WhatsApp पर इन दिनों jio के नाम से एक वायरल हो रहा है। इसे Jio Breaking ऑफर 2020 के नाम से WhatsApp के जरिए फैलाया जा रहा है।
इसे एक लिमिटेड पीरयड ऑफर के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio की तरफ से ऐसा कोई रिचार्ज प्लान या ऑफर जारी नही किया गया है। यह न्यूज पूरी तरह से फेक है, जिसे तेजी से फैलाया जा रहा है। Whatsapp का यह मैसेज एक न्यूज वेबसाइट की लिंक के साथ जारी किया गया है। यह न्यूज बिल्कुल आम समाचार वेबसाइट की तरह है। इसमें नीचे दी गई लिंक में क्लिक करके अपने नंबर पर 401 रुपये का Jio रिचार्ज करने का दावा किया गया है। अगर आपको ऐसी न्यूज लिंक दिखें, तो उसे बिल्कुल भी क्लिक न करें, नही तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं और न ही अपना फोन नंबर या नाम दर्ज करें।
इतना ही नहीं वेबसाइट के दावे के मुतातिब इस ऑफर का 62,000 से ज्यादा लोग फायदा उठ चुके हैं। Reliance Jio ने इसे पूरी तरह से फेक बताया है। साथ ही साफ किया है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कोई अन्य रिचार्ज प्लान नही जारी किया गया है। जब आप न्यूज लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपको बताया जाएगा कि 401 रुपये के फ्री Jio रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 3GB डाटा 28 Days दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। साथ ही 399 रुपये में आने वाले Disney+ Hotstar का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाएगा।