इस डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Realme Narzo 10 की स्पेसिफिकेशन, कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Realme के शानदार स्मार्टफोन Realme Narzo 10 की आज यानी 6 अक्टूबर को फ्लैश सेल है। इस हैंडसेट की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मुख्य फीचर की बात करें तो Realme Narzo 10 में 5,000mAh की बैटरी, एचडी डिस्प्ले और MediaTek Helio G80 चिपसेट दी गई है।
इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट की सुविधा दी गई है। वहीं, यह फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का वाटरड्रॉप नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा इस फोन में 2MP के दो और सेसंर दिए गए हैं। दूसरी तरफ इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 10 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है।
ऑफर की बात करें तो Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस फोन की खरीददारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रही है। साथ ही Axis बैंक बज की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। Realme Narzo 10 स्मार्टफोन के 4GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस है। यह फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने Realme Narzo 10 के साथ इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। Realme Narzo 10a की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। Realme Narzo 10a में 6.5 इंच का वाटरड्रॉप नॉच एचडी डिस्प्ले दिया गया है।