इसके अलावा इस फोन में कुल तीन कैमरे दिए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने Google Pixel 4a को सबसे पहले अमेरिका के बाजार में पेश किया था।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): टेक कंपनी Google ने पिक्सल सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 4a भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले और Snapdragon 730G प्रोसेसर मिलेगा।
फोन 6GB रैम और ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 730G Soc के साथ आएगा। अगर कैमरे की बात करें, तो Google Pixel 4a के रियर में 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.7 है और यह LED फ्लैश मॉड्यूल के साथ आएगा।Google Pixel 4a में Google का ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड ऍल्गोरिथम दिया गया है। यह Pixel ब्रांडेड फोन के लिए ट्रेडमार्क बन गया है। Google Pixel 4a स्मार्टफोन में 5.81 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2340 पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 और पिक्सल डेंसिटी 443ppi होगी। फोन का आलवेज ऑन डिस्पले HDR सपोर्ट करेगा।
Google pixel 4a स्मार्टफोन में 3,140mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W की मदद से फास्ट चार्ज किया जा सकेगा। फोन का डायमेंशन 144/69.4/8.2mm होगा, जबकि वजन 143 ग्राम होगा। रियर कैमरा HDR+ के साथ ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल मोड, टॉप शॉट, नाइट साइट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो f2.0 अपर्चर के साथ आएगा। फोन में इनबिल्ट 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे Micro SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
हालांकि, ग्राहक इस फोन को प्रमोशनल ऑफर के तहत मात्र 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इस फोन की बिक्री 16 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। Google Pixel 4a को केवल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।





