स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे मिलेंगे। साथ ही फोन 5200mAh बैटरी के साथ आएगा। कंपनी ने Infinix Hot 10 को सिंगल कलर ऑप्शन Moonlight Jade में पेश किया है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Infinix Hot 10 स्मार्टफोन आज यानि 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। फोन को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
इसके अलावा फोन को कई बैंकों के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा हैInfinix Hot 10 की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart से फोन की खरीददारी कर पाएंगे। सेल के दौरान ग्राहक के पास Infinix Hot 10 स्मार्टफोन को 1,111 रुपये मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का ऑप्शन होगा।
फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन को हाइपर गेम टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड XOS 7.0 पर काम करेगा। Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एचडी प्सल डिस्प्ले मिलेगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5% होगा। वही स्क्रीन ब्राइटने 480nit के साथ आएगा। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एक 8MP सिंगल कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Infinix Hot 10 में लीथियम ऑयन 5,200mAh बैटरी दी गई है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Infinix Hot 10 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा का सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 16MP का होगा। इसके अलावा 2M के दो अन्य लेंस मिलेंगे। साथ ही एक लो-लाइट सेंसर कैमरा दिया गया है।





