इससे पहले अगस्त में Oppo Reno 3 Pro की कीमत में कटौती की गई थी। फोन की लॉन्चिंग इस साल मार्च में हुई थी।

राष्ट्र आजकल ( टेक डेस्क ): Oppo का शानदार स्मार्टफोन Oppo Reno 3 Pro सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये कम और 256GB स्टोरेज को 3,001 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो रेनो 3 प्रो के दोनों वेरिएंट नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर उपलब्ध हैं। Oppo Reno 3 Pro की कीमत में कटौती के बाद इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये की बजाय 25,990 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,990 रुपये की बजाय 29,989 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर ई3 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।
इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 44MP + 2MP का ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 3 Pro को क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13MP का टेलीफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनो लेंस मौजूद है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 4,025 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। कंपनी ने Oppo Reno 3 Pro में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
यह कंपनी का पहलाा स्मार्टफोन है जिसे ड्यूल पंच होल डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर पर काम करता है। Oppo Reno 3 Pro का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला वीवो के लेटेस्ट Vivo V19 से है। वीवो वी19 की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है। Vivo V19 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।





