इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस अगामी फोन के नाम, फीचर, लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): चीनी टेक कंपनी Oppo ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में A33 2020 स्मार्टफोन को पेश किया था। अब कंपनी अपने एक और नए हैंडसेट को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
इस डिवाइस में 8GB रैम और एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सिंगल कोर में 2392 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 5836 प्वाइंट मिले हैं। 91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo का नया स्मार्टफोन PDSM00 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी का नया हैंडसेट MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आएगा।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस डिवाइस को नए साल में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टाकोर Snapdragon 460 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। Oppo A33 2020 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 11,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo A33 2020 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
यूजर्स को Oppo A33 2020 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।