फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 7040mAh की जंबो बैटरी और 10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को Dolby Atmos सराउंड साउंड का सपोर्ट मिला है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): कोरियन कंपनी Samsung ने हाल ही में Galaxy Tab A7 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब इस लेटेस्ट टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक Samsung Galaxy Tab A7 के वाई-फाई वेरिएंट को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं।
इस ऑफर के तहत ग्राहक गैलेक्सी टैब ए7 के बुक कवर को 4,499 रुपये की बजाय 1,875 रुपये में खरीद सकते है। Samsung Galaxy Tab A7 के वाई-फाई और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस टैबलेट को ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, ग्राहकों को इस टैबलेट की प्री-बुकिंग करने के साथ बुक कवर की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर मिलेगा।
टैब में 7040mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। Galaxy Tab A7 क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ ही Dolby Atmos सराउंड साउंड के साथ आएगा। Samsung Galaxy Tab A7 में 10.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80 प्रतिशत है। यह डिवाइस होल्ड करने में काफी लाइट है। साथ ही डिवाइस 7mm थिकनेस के साथ आती है। टैब में Qualcomm Snapdragon 662 का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy Tab A7 लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगी।
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का सेंसर और दूसरा 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने Galaxy Tab A7 से पहले Galaxy Tab S7 को भारत में लॉन्च किया था। Galaxy Tab S7 की शुरुआती कीमत 55,999 रुपये है। Galaxy Tab S7 टैबलेट में 11 इंच का WQXGA LTPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 274ppi है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।