Realme 6 की कीमत में एक हजार रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद Realme 6 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई थी। हालांकि अब 2000 रुपये की नई कटौती के बाद Realme 6 स्मार्टफोन का 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme की तरफ से Realme 6 स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती का ऐलान कर दिया गया है। यह 2000 रुपये की कटौती 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज पर लागू होगी।
फोन में MediaTek Helio 90T गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 4GB/6B RAM ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। Realme 6 स्मार्टफोन 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की वजह से यूजर्स को अल्ट्रा स्मूथ वीडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
सिक्युरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया गया है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। ये 30W के फ्लैश चार्ज और USB Type C फीचर्स के साथ आता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन अन्य कैमरे 8MP + 2MP + 2MP के दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है।