इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G35 चिपसेट दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को जुलाई में लॉन्च किया था।

नई दिल्ली(राष्ट्र आजकल टेक डेस्क):। Realme के सस्ते स्मार्टफोन Realme C11 को आज फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C11 में 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इसे MediaTek Helio G35 चिपसेट पर पेश किया गया है|
फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा 2MP का सेकेंडरी लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है।
Realme C11 का 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में 7,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस हैंडसेट को Rich ग्रीन और Rich ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा इस डिवाइस को मात्र 834 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। Flipkart Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इसके साथ ही Axis Bank Buzz की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Realme C11 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9A से है। Redmi 9A की शुरुआती कीमत 6,799 रुपये है। Redmi 9A स्मार्टफोन 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।