कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): टेक कंपनी Realme C-सीरीज के शानदार स्मार्टफोन Realme C17 को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने रियलमी सी17 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, Realme C17 स्मार्टफोन को भारत में नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने इस डिवाइस को बांग्लादेश में 15,990 BDT (करीब 13,800 रुपये) के प्राइस टैग के साथ पेश किया था। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Realme C17 स्मार्टफोन की भारत में कीमत बजट रेंज में रख सकती है।
फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर शामिल हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Realme C17 में यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Realme C17 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।