इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि पहली बार इसे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यानि यूजर्स अब इसे मौजूदा कीमत से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं Realme Narzo 20 Pro की नई कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से…

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Realme ने पिछले महीने भारतीय बाजार में Narzo 20 सीरीज के तहत Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह कंपनी का बजट रेंज वाला बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन है और इसमें गेमिंग के लिए MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको पावरफुल बैटरी समेत शानदार कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी।
लेकिन आप को बता दें कि डिस्काउंट का लाभ केवल सेल में ही उठाया जा सकता है। क्योंकि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी यह पुरानी कीमत के साथ ही लिस्टेड है। Flipkart पर चल रही Big Billion Days सेल में Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन को बेस्ट डील्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को यूजर्स अब केवल 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसे 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यानि इस पर आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा आप इसे नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। Realme Narzo 20 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर इस स्मार्टफोन को SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट से खरीदने पर 10 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है।
इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है। Realme Narzo 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W Super Dart फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है।





